सुहागिन खिलाना-

सुहागिन खिलाना

ब्याह का दिन धरने के साथ-साथ इसी दिन अपने परिवार में गई ‘सुहागिनों (दादी,ताई या अन्य) के नाम से सुहागिन खिलायी जाती है। हो सके तो जोड़े से सुहागिन को बिन्दी लगाकर, मांग भर कर मुंह मीठा करा कर साड़ी ब्लाऊज, सुहाग का सामान, नारियल, फल, मिठाई देते है। व ये प्रार्थना करते है। कि हमारे परिवार की (पितृ) सुहागिन सब तरह से रक्षा करें और सब कार्य सकुशल पूर्ण हो।