नाग पंचमी

नाग पंचमी

वैष्णवों में श्रावण मास की नाग पंचमी पर लहर वाला काला नाग रखा जाता है। नारियल को जलाकर कच्चे दूध में घिस कर “कजर” से भित्ति पर बूँदें अंकित कर जोड़ते हुये नाग का रूप देते हैं। नाग की पत्नी के रूप में दोनो तरफ नागिन बनती है। नागराज से कुल रक्षा की कामना की जाती है। नाग को कुंडल व मुकुट से सुसज्जित करते हैं।