सामग्री
- सवा दो मी0 कपड़ा या सवा मी0 भी ले सकते है। जितना इच्छानुसार बनाना है।
- स्कैच करने के लिये- स्कैच पैन काला
- फैब्रिक कलर्स चित्र के अनुसार
- स्पार्कल टयूब सिल्वर गोल्डन व कलर्ड अमले में बनाये जाने वाली चीजो की सूची एवं यथा स्थान विवरण।
- सुविधानुसार बनाने के लिये आसान करने के लिये पुराने कार्डो का उपयोग और उनसे स्कैच बनाने का तरीका। हर एक का कलर कौम्बीनेशन एवं विधि।
- विशेष में कारण एवं लाभ।
- अमले मे बनाये जाने वाली सूची में।
- सूर्य देवता चन्द्र देवता।
- पान के आकार का डिजाइन -जिसमें तोता, मछली, कमल का फूल, दूल्हा दूल्हन, कलश तीन के, नारियल, पत्तियां, खम्ब दोनो तरफ, घोड़े, हाथी, एक बड़ा कलश नीचे, नाऊ बरिन।
हर चीज का कलर कौम्बीनेशन
सूर्य देवता- Orange & haldi yellow ऑरेंज और हल्दी पीला कलर केवल लाइनिंग द्वारा बनाये।।
चन्द्र देवता-Dark Blue sky blue डार्क ब्लू स्काई ब्लू, केवल लाइनिंग द्वारा बनायें।
तोता- Red & green लाल हरा पीला कलर
मछली- Orange Silver – ऑरेंज, पूरी कलर्ड, सिल्वर स्पार्कल से लाइनिंग व डिजाइनिग”
कमल-Red & Pink रेड और पिंक लाइनिंग
पान का डिजाइन-Black & Red ब्लैक और लाल लाइनिग
तीन का कलश-Dark Brown पूरा ब्राउन व काली लाइनिंग
पत्तियाँ-Dark green light green डार्क ग्रीन, लाइट ग्रीन लाइनिंग द्वारा।
नारियल- Dark Brown डार्क ब्राउन पूरा लाइनिंग काले से ।
खम्ब दोनो तरफ- Black sky blue काला स्काई ब्लू लाइन द्वारा।
पर्दा- Red लाल और लाइनिंग सिल्वर
मुकुट- गोल्डन और कलर्ड, स्पार्कल से पूरा कलर (डिजाइन के अनुसार)
दुपटटा- Dark pink डार्क पिक।
धोती- Dark blue डार्क ब्लू।
आखे- Black & sky blue पुतली।
पूरी धोती- Parrot green पैरिट ग्रीन।
फूलमाला- स्पार्कल कलर्ड
ज्वैलरी- गोल्डन & कलर्ड
दुल्हन- साड़ी-लाल पूरी और हरा बार्डर गोल्डन वर्क।
ब्लाऊज- ऑरेंज
घोड़े- पूरा डार्क ब्राउन, काली लाइनिग, पीठ पर लाइट ब्राउन पूरा व काले से डिजाइन।
हाथी- पूरा लाल, पीठ पर आसन नेवी ब्लू, सिल्वर काली लाइनिग लाइट ब्राउन, नीचे का कलश- ब्लैक, रेड ,ब्राउन
नाऊ- टोपी ब्राउन, ड्रेस ग्रीन
बारिन- साड़ी ऑरेंज, ब्लाउज ग्रीन, सिल्वर ज्वेलरी।
बनाने की विधि सुविधाओं के साथ
अब हम अमला बनाने में कुछ सुविधाओं की बात करेंगे। हम सभी जानते है कि कोई भी चित्र या आकृति कागज पर बनाने के बजाय कपड़े पर स्कैच बनाना थोड़ा कठिन होता है।
इन सभी बातो को ध्यान में रख कर हम हर चित्र का स्कैच तैयार करने के लिये सबसे पहले अपने घर में पड़े पुराने शादी के काड को लें और उनका सदुपयोग करें। शादी के कार्ड पर छपाई की दूसरी तरफ यानि प्लेन सफेद साइड पर जो भी चित्र या आकार बनाना हो स्कैच करे और सावधानीपूर्वक कटिंग कर ले। अब इस स्कैच को कपड़े पर रखकर ड्रा करें। इसका शेप कपड़े पर ड्रा हो जायेगा। तब उसके आकार में अंदर उसका सही रूप बना पायेगे। किसी भी चीज का Shape सही होना चाहिये। किसी चित्र के उदाहरण शेप के लिये शादी के कार्ड पर स्कैच करके कटिंग कर के प्रयोग करना बतायेगे।
विशेष- यहाँ ये बताना न भूले कि इस कार्ड पर बने स्कैचो को (कटिंग करने के बाद) संभाल कर रखे क्योकि ये कार्ड आगे भी काम अथवा प्रयोग में आयेगे अपितु इनसे और प्रयोग दूसरे लोग भी लाभन्वित हो सकेंगे। पहला लाभ ये कि इन कटिंग किये स्कैच आकार से कपड़े पर आसानी से ड्रा करके बनाया जा सकता है। दूसरा लाभ ये कि कुछ चीजे जैसे तोता, कलश, हाथी, खम्ब दो बनाये जाते है। (एक तरफ सीधा व दूसरी तरफ पलट कर ड्रा किया जाता है जिससे दोनों एक बराबर व एक आकार के बने यानी दोनों तरफ एक जैसे बनें। दूल्हा-दुल्हन के नीचे तिकोन दीवालनुमा बनाई जाती है।
उदाहरण के तौर पर-
1.
सूर्य देवता एवं चन्द्र देवता- सूर्य एवं चन्द्र देवता को बनाने के लिये कार्ड के उपर गोल कटोरे या गोल ढक्कन को रख कर स्कैच करें व गोल आकार काट कर रख लें। चित्र के अनुसार उसमे चेहरा बनाये। चेहरा दोनो का एक जैसा ही बनेगा। केवल गोले के बाहर के डिजाइन में चित्र के अनुसार अन्तर होगा। अब कपड़े पर गोला रखकर(कागज का) ड्रौ करें व अन्दर बाहर चित्र को पूरा करे।
2.
तोता- अमले में तोता दो बनते है और ये सम्भव नहीं कि दोनो तरफ एक समान बने। इसके लिये हमने शादी के कार्ड पर एक तोता स्कैच किया और सफाई से कटिंग कर लिया। अब तोते के आकार को एक तरफ बनाकर दूसरी तरफ तोता पलट कर बनाये। आकार बनाने के बाद फाइनली उसके आकार में आँख, पैर, पर, बनाकर पूरा करे।
3.
मछली- इस प्रकार कार्ड पर मछली बनाकर कटिंग कर ले। चित्र अनुसार कार्ड की कटिंग करने के बाद उस पर पहले ही पूरा रूप बना ले। इसके उपरान्त कपड़े पर रखकर ड्रौ करे व पूरा करे।
4.
पान का आकार- जितना बड़ा या छोटा बनाना हो, कार्ड को आधा लम्बाई में मोड़ ले। चित्र में दिये अनुसार पेंसिल आधे आकार में पान की आधी शेप बना लें व कटिंग कर ले। अब जब आप कार्ड को पूरा खोलेगे तो पूरे पान का शेप एक जैसा दोनो तरफ आपके सामने होगा। अब उसे कपड़े पर रखकर ड्रॉ करे। अब उसके अन्दर चित्र के अनुसार अमले के नीचे दोनों तरफ मछली, बीच में कमल का फूल बगैरह कपड़े पर स्कैच करे।
5.
तीन का कलश- उपरोक्त विवरण के अनुसार कार्ड पर यानि कार्ड को लम्बाई में आधा मोड़कर कलश का आधा चित्र बनाये व सावधानी पूर्वक कटिंग कर ले। उसके बाद कटिग किये कार्ड को खोले तों चित्र के अनुसार कलश का आकार तैयार है। अब उसमें अपने मन के अनुरूप डिजाइन करें। इसी प्रकार दूसरी तरफ बनायें।
6.
साइड दोनो तरफ के खम्ब- खूबसूरती को चार चाँद लगाने के लिये हम मुख्य चित्र यानि दूल्हा-दुल्हन जो बनाये, उनके दोनो तरफ ये खम्ब बनाये व थोड़ा से पर्दे के लिये लाइने खींच दे। इस प्रक्रिया में हम पहले चित्र के अनुसार कार्ड पर खम्ब का डिजाइन बना लें व कटिंग कर लें। बायीं ओर बनाने के बाद पलट कर दाँयी ओर बनाले। हम देखेगे कि ऐसा प्रतीत होगा कि दूल्हा-दुल्हन महल में खड़े है।
7.
घोडा- कार्ड पर प्लेन साइड घोड़े का चित्र बनाये व कटिंग कर ले। अब दूल्हा-दुल्हन के नीचे जो तिकोन दिवार बनाई जाती है, उसके दोनो तरफ घोड़े बनते हैं। इसलिये एक घोड़ा ड्रॉ करे तब पलट कर दूसरा घोड़ा ड्रॉ करें। व सावधानी से उसका पूरा चित्र तैयार करे।
8.
हाथी- इसी प्रकार कार्ड पर हाथी बनाकर कटिंग करे व कपड़े पर दोनो तरफ ड्रॉ करके खूबसूरत हाथी बनाये।
9.
बड़ा कलश- कपड़े पर दोनो कोने में हाथी बनाने के बाद बीचो-बीच यानी तिकोनी दीवाल के नीचे एक कलश बनता है। उसके लिये कार्ड को लम्बाई में आधा मोड़कर कलश का आधा Shape बनाये व कटिंग कर लें। हमने चित्र में दिया है। इसके बाद कटिंग किये कलश को खोलकर पूरे कलश का चित्र बनायें व अन्दर खूबसूरत डिजाइन बनाये।
10.
नाऊ बारिन- अंत में कलश के एक तरफ नाऊ व दूसरी तरफ बारिन बनाई जाती है। अमले को और उभारने के लिये कपड़े पर बाएँ-दाँए फूल-पत्ती की बेल बना सकते है।
कारण एवं लाभ- सही माने तो सभी की सहूलियत को ध्यान में रखकर ही इस प्रकार कार्डों का सदुपयोग करने का विचार आया। दूसरे सुरूचि पूर्ण बनाने के साथ-साथ इन कार्डों पर बने स्केचो को संभाल कर रखे। क्योकि ये अपने तथा दूसरो के लिए आगे भी सहायक सिद्ध होगे।