देवी गीत
मुझे छोटी सी झलक
दिखाओ माता
दिखाओ माता दिखाओ माता।।
मुझे…………………….
1.
तेरे द्वार पे बैठे नर नारी
तू लगती है सब को प्यारी
तुम आकर दरश दिखाओ माता।।
2.
तेरे दरश को अखियाँ तरस रही
देखो बिन असुअन के बरस रही
तुम आकर दरश दिखाओ माता।।
3.
माँ मदिर मदिर भटक रही
माँ तेरे दरश को तरस रही
तुम आकर दरश दिखाओ माता।।
मुझे……
4.
तूने वादा किया भक्तो से
उस वादे को आकर निभाओ माता
तुम आकर दरश दिखाओ माता।।
मुझे…….
देवी गीत
मैया जी मै तो झूला झूलूँगी
इक बार मोहे झूला झुला दो
तुम को न भूलूगी।।
मैया…….
1.
दुनिया के मेले में लगते है झूले
हर कोई मौज और मस्ती मे झूले-2
मैया मै तो तेरे नाम की
मस्ती मे झूलूँगी।।
मैया………………….
2.
हर कोई खेल खिलौने से खेले
मुझ को मैया तू गोदी में लेले-2
तेरी गोद में बैठ के मैया
मन चाहा झूलूँगी
मैया…………………
3.
माँ बेटे को पलना झुलाये
लोरी गा गा उसको सुलाये-2
मुझको मैया लोरी सुना दो
चरणो को छू लूँगी
मैया…………………
4.
माँ- आनंदी झूला झूलाये
झूले की कतार में हर कोई आये-2
मैं आनंद झूले का लूँगी
तुमको न भूलूँगी
मैया…………………
5.
अपने झूले में मुझको झूला दो
जीवन मेरा सफल बना दो
शक्ति दे दो भक्ति दे दो
कभी न भूलूँगी।।