चौक के लिये सामाग्री और विधि

  1. मातृपूजन के लिए 16 की माँयें बनेगी।
  2. एक सफेद कपड़े पर ऐपन (आटा हल्दी का घोल) से चाक-बाँस का चित्र बनाया जाता है।
  3. 1 सूखा नारियल – पूरा डेकोरेट करके, ऊपर आटे का दिया लगाया जाता है।
  4. 8 पूड़ी, 8 लड्डू, 4 फर आटे के, 21 रू0 – ये सामान एक पैकेट में रखा जाता है जो गोद में डालकर बहू जायेगी।
  5. पहले पूजा में नीले की साड़ी पहनेगी।
  6. दूसरे जिस घर में रूठ कर जायेगी वहीं नाश्ता पानी होगा।
  7. सेत पहनकर – नारियल पर आटे का जलता हुआ दिया लेकर आती है। ससुर मनाने जाते हैं।
  8. चौक में गोद में बिठाने के लिए एक गुड्डा रखा जाता है।
  9. ससुर बहू को मनाकर लाते हैं और दिया ले लेते हैं। दिया उतराई नेग देते हैं।
  10. जब बहू रूठकर जायेगी तो यहाँ इधर मातृ-पूजन होगा।
  11. बहू घाट पहनकर हवन में बैठेगी।