विवाह के 10 दिन होने पर बहू पूजा करके संकल्प के साथ दसत्ता छिड़कती है। दसत्ते में 10 पूड़ी, 10 पेड़ा, व पूरी/छबरिया यानि साड़ी-ब्लाऊज, सुहाग का पूरा सामान, फल, मिठाई इत्यादि छिड़कती है और ये सामान सास, जिठानी, ननद इत्यादि बड़ों को दिया जाता है।
रीति रिवाजों की खुशबू (कुमकुम चतुर्वेदी द्वारा)