स्वागत गीत

1.

आओ “री” सुहागन नारी,

मंगल गाओ री-4

आज रामचन्द्र घर,

शुभ घड़ी आई रे-2

स्वर्ण कलश सिया

रानी से भराओ री।

आओ री………………

2.

माता कौशल्या

बलि बलि जायेरी

लाडली बहू मारी

हौले हौले आओ री

आओ री…..…………

3.

पान सुपाड़ी और हरद की गाँठे

पूर्ण कलश मोती थाल

भराओ री

आओ री

आओ “री” सुहागन नारी,

मंगल गाओ री-4