घर के सदस्यों की तैयारी संक्षेप में

अब बात आती है घर परिवार के सदस्यो के बारे में बात करने की। ये हम जानते है कि आज के दौर में विवाह कार्यकम बाहर से ही होते है। ऐसे में घर वाले अपनी ही व्यवस्था पर ध्यान नही दे पाते है तो- विवाह के दिनो में यानि 7/8 दिन के लिये घर के हर सदस्य कार्यक्रम के अनुसार तैयारी करके अलग अटैची लगा ले। हर सदस्य के लगेज पर न0 का स्टीकर लगाये ताकि स्वयं के सामान के रख रखाव पर ध्यान रहे एवं सुरक्षित रहे।