बारात के लिये लड़के का सामान

  1. लड़के को गठजोड़ के लिये दुपट्टा (पनता) जो घुड़चड़ी में पहनता है।
  2. लड़के की पगड़ी (सेहरा) जो बिनेगी में पहनता है वहीं आगौनी के लिये जाता है।
  3. लडके की कपड़ों की (लिस्ट) के अनुसार तैयारी-(पैकिंग)।
  • रास्ते में जाने वाले कपड़े।
  • आगौनी के लिये सूट या शेरवानी।
  • रात में फेरो के लिये अच्छा कुर्ता/ पायजामा/सर्दी हो तो जैकिट।
  • विदाई के वक्त पहनने को कपड़े ।
  • घर के लिये कपड़े/प्रीतिभोज के लिए ड्रेस (रिसेप्सन)।