महिला संगीत की तैयारी व शुरूआत महिला संगीत की Planning

जैसा कि अभी चर्चा में आया कि हम अपने घर में होने वाले संगीत कार्यकम को भव्य, सुचारू एवं सुन्दर तरीके से प्रस्तुत करने की पूर्ण चेष्टा करते है। इसे थोड़ा पहले से ही Plan बनाकर तैयार करने के दो तरीके है।

पहला-

या तो Host करने वाली Family किसी कोरियोग्राफर अर्थात बाहरी व्यक्ति द्वारा तैयार कराये परन्तु ये कम ही सम्भव है।

दूसरा-

दूसरा तरीका जो व्यावहारिक रूप से कार्यगत है और कई तरह से संभव भी है। वो ये कि घर परिवार की सदस्य महिलाएं मिलकर (बहन, लड़किया, बुआये, मॉसी, भाभी, चाची, सहेलिया) इत्यादि मिलकर इस को सिस्टमैटिक तरीके से तैयार करे व पेश करे।

इसके लिये घर की कोई योग्य सदस्य (महिला) जो एंकरिंग कर सकती हो वो एंकरिंग करे। इसके लिये सबसे पहले लिखित रूप में क्रमबद्ध तरीके से सब की सहमति से कार्यकम को plan करे कि कैसे पहले क्या होना है और किसे क्या Participate करना है। इसे तैयार करे।

प्रोग्राम की शुरूआत किसी लड़की बच्ची द्वारा डांस के साथ “गणेश वदना” से करे। उसके बाद एंकरिंग करने वाला व्यक्ति हर रिश्ते के हिसाब से एक एक को यानि हर एक को डांस के लिये आमंत्रित करे। इस प्रोग्राम को तैयार करने के लिये एक छोटा सा उदाहरण हम दे रहे है जिसे आप अच्छे से अच्छा बनाये।

उदाहरण- प्रस्तुति (एंकर द्वारा)

हम सभी मिलकर इस शुभ दिन को ढोलक की थाप, घूँगरू की झंकार से गुंजित करे।

आइये मै इस संगीत की महफिल में (होस्ट का नाम) परिवार की ओर से आप सभी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन करती हूँ। इस प्रोग्राम का शुभारंभ हम “गणपति जी की वन्दना” के साथ (नाम) नृत्य करने आ रही है।

गणेश वंदना

ये संगीत की शाम हम सब के लिये कुछ खास है वो इसलिये क्योकि ये महफिल है दादी माँ की, बुआओ की, चाचियो की, भाभियों की, मासियो की ओर खास तौर से है बन्ने की बहनों की और सब से ज्यादा मौसियो की जो खास है- स्पेशल है।

1. दादी/चाची

दादी माँ ममता की मूरत है चाची संगीत की तान/भाभी (नाम) है संगीत की जान तो स्वागत करे आ रही है (नाम)………………..

2. बहन

(नाम) की बहन अपनी खुशियो को व्यक्त करने आ रही है (नाम)…..

3. बहन

भई वाह इस बहन का क्या कहना……..आ रही है(नाम)…….

4. भाभी

भाभी ये एक प्यारा शब्द है। इसी प्यार को नृत्य के रूप में व्यक्त करने आ रही है।

भाभी का नाम…………….

5. माँ

हर माँ के जीवन में अपने लाडले की शादी के ढेरो अरमान होते है जिन्हे पिरोकर माँ अपने भावों को रोक नहीं पाई और आ रही है। (नाम) प्यारी माँ……..

6. चाची

शरारत है उनके चेहरे की शान

मुस्कुराहट है इनकी पहचान

चुलबुलाहट है इनका अंदाज

इसी को व्यक्त करने आ रही है (नाम) चाची…………

7. बुआ

उनका अंदाज ही निराला है।

आप खुद ही देखे। (नाम) बुआ जी……………..

8. मौसी

कोयल सी कूकती आवाज

मीठी रस से भरी वाणी

स्वागत करिये

आ गई मौसी रानी(नाम) मौसी जी…….

9. मामी

है सबसे प्यारी मामी

पर मंद मंद मुस्कुराती

आ गई अपने भावो को अभिव्यक्त करने…………..

इस प्रकार अपने इस महिला संगीत के कार्यक्रम को यादगार बनाये।

महिला संगीत के कार्यक्रम को विधिवत तैयार करने के बाद हम चर्चा करते है कि महिला संगीत की शुरूआत हम किस तरह से करे।