एक कोशिश – रीति रिवाजों की ख़ुशबू

सहः-स्नेह सभी बहनों का अभिवादन करते हुए आज बड़े उत्साह एवं हर्ष के साथ इस पुस्तिका के रूप में, जो हमारे बुजुर्गों द्वारा दी गई “रीति-रिवाज़ों” की छोटी से छोटी जानकारियों को एक सूत्र में पिरोने की कोशिश की है। साथ ही हर रीति को बारीकी से समझने का प्रयत्न भी।

नए परिवेश के अनुरूप रिवाजों के परिवर्तित रूप को लिखने की एक चेष्टा भी की है।

समय-समय पर ऐसा भी महसूस किया है कि छोटी से छोटी बातों को हम संकोचवश पूँछ नहीं पाते हैं।

  • रीति-रिवजों की कोशिश “एक कोशिश” में हर बात को व्यावहारिक भाषा में लिखा जाना।
  • हर कार्यक्रमों की रूपरेखा के साथ-साथ सामग्री व तैयारी की विधि विस्तार।
  • हर छोटे से छोटे पहलुओं को खुलकर बताने की कोशिश।
  • अन्य कार्यक्रमों का विवरण।
  • कार्यक्रमों के अनुसार चीज़ों का विवरण तथा उनका सुविधाजनक तरीक़े से बनाने की विधि एवं कुछ गीत।

ये पुस्तक एक प्रयास है रीति-रिवाजों को समझने का। क्योंकि सभी के यहाँ कुछ ना कुछ अंतर होता है जो कि स्वाभाविक है।

अन्त में सरल एवं व्याख्यापित करने का प्रयास, इसमें निश्चित है। यह पुस्तक रीति-रिवाजों की भ्रान्तियों को दूर करने में उपयोगी साबित होगी।इस प्रयास के बावजूद यदि कोई त्रुटि रह गयी हो तो उसका परिमार्जन किया जा सकता है। अतः पुनः क्षमा प्रार्थी हूँ।

कुमकुम चतुर्वेदी

14 thoughts on “एक कोशिश – रीति रिवाजों की ख़ुशबू

  1. Congratulations dear n sweet aunty😘😘😘😘
    Barson se tha sapna dekha aaj huaa hai pura
    I am so happy
    I am proud of you🙏🙏🌹🌹🙏🙏

  2. Great creation Bua ji. We ever need this your guidance as on rituals. Now in one book.

  3. WoW… Great job Kumkum.
    Heartest Congratulations !
    A very proud moment for all of us….!
    Wishing you all the success in future too….!
    Stay Blessed 🙌🙋🇮🇳🇮🇳🇮🇳

  4. मैं हमेशा एक ऐसे ही website की कल्पना करती थी , जिसे मैं अपनी आगे की पीढ़ी को सौंप सकू , इसी कल्पना को साकार किया कुमकुम जी ने
    बहुत बहुत बधाइयां आपको , निरंतर उसी तरह आप हम सब को अपनी जानकारियों से अवगत कराती रहे इन्हीं शुभकामनाओं के साथ
    दिव्या …💐

  5. बहुत सुंदर ढंग से अपने रीति रिवाजों से अवगत कराया है आपके अथक परिश्रम ‌‌‌से हम सबको सारी जानकारी मिल रही है।आपको बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं।

    1. आपको बहुत ‌ बधाई शुभकामनाएं कुमकुम जी। बहुत ही सुन्दर ढंग से रीति-रिवाजों की प्रस्तुति की है। वाकई तारिफे काबिल हैं आपकी एक कोशिश

Leave a Reply

Your email address will not be published.