लड़के के मुण्डन संस्कार की अपेक्षा लड़की के मुण्डन संस्कार का कोई विधान नहीं है। पुत्री का मुण्डन किसी लड़की के विवाह की परात के पानी से कराया जाता है। यदि सम्भव न हो तो कोई अच्छा दिन देखकर मुण्डन करवा देते है।
रीति रिवाजों की खुशबू (कुमकुम चतुर्वेदी द्वारा)