मंडप गड़ना या मण्डप लगाना

मंडप गड़ना या मण्डप लगाना

मण्डप लगाने की जगह पर पहले हल्दी से लीप कर व चौक लगाकर एक टीन के डिब्बे या कनस्तर में 2 1/2 हाथ का एक बाँस का डंडा लिया जाता है। उसमे एक तांबे की छोटी सी लुटिया में सुपाड़ी, हल्दी की गांठ, सिक्का लाल कपड़े में बाँध कर रखते है।

जनेऊ धारी पाँच घर के मर्द मिलकर मण्डप गाढ़ते है। मण्डप गाढ़ने वालो की पीठ पर हल्दी की थाप लगाते हैं, फिर उन्हें 4-4 लड्डू या बताशे दिये जाते हैं।