बन्नी

बन्नी

1.

गौरी पूजन को भगवान

सिया महारानी आई है।-3

कोई सखी आगे चले

कोई सखी पीछे चली-2

बीच में चले पवन की चाल

सिया महारानी आई है-2

गौरी……..

2.

कोई सखी पूजे कोई पुजवावे

सिया मांग रही वरदान

सिया महारानी आई है

गौरी……

3.

दशरथ जैसे ससुराल देना

देना कौशल्या सी सास

सिया महारानी आई है।

गौरी……

4.

लक्ष्मण जैसे देवरा देना-2

देना रामचन्द्र भरतार

सिया महारानी आई है।

गौरी……

विवाह की बन्नी

मै निशदिन करती ध्यान

अम्बिके तेरा अम्बिके तेरा

हमे मिले श्री भगवान

यही प्रण मेरा-2

वर मिले श्री भगवान

यही प्रण मेरा

1.

धन्य धन्य आज बाबा जी

और दादी जी-2

जा के द्वार खड़े भगवान

बांध सिर सेहरा

जा के आये श्री भगवान

बाँध सिर सेहरा

2.

धन्य धन्य आज ताऊ जी

और ताई जी

धन्य धन्य आज चाचा जी

और चाची जी

जा के द्वार खड़े भगवान

बाँध सिर सेहरा

जा के आये श्री भगवान

बाँध सिर सेहरा

3.

धन्य धन्य आज पापा जी

और मम्मी जी

धन्य धन्य आज भइया जी

और भाभी जी

जा के द्वार खड़े भगवान

बाँध सिर सेहरा

जा के आये श्री भगवान

बाँध सिर सेहरा

4.

धन्य धन्य आज मामा जी

और मामी जी

धन्य धन्य आज मौसा जी

और मौसी जी

जा के द्वार खड़े भगवान

बाँध सिर सेहरा

जा के आये श्री भगवान

बाँध सिर सेहरा।।

बन्नी-2

हमारी प्यारी बन्नो को

रघुवर ब्याहने आये है-4

1.

बन्नी के बाबा से पूछो

हमारे भाग्य की खूबी

बन्नी की दादी से पूछो

हमारे भाग्य की खूबी

किया था किया था

गौरी का पूजन

इसलिये ये वर पाये है।

हमारी प्यारी।

2.

बन्नी के ताऊ से पूछो

हमारे भाग्य की खूबी

बन्नी की ताई से पूछो

हमारे भाग्य की खूबी

किया था किया था

गौरी का पूजन

इसलिये ये वर पाये है।

हमारी प्यारी।

3.

हमारे चाचा से पूछो

हमारे भाग्य की खूबी

हमारी चाची से पूछो

हमारे भाग्य की खूबी

किया था किया था

गौरी का पूजन

इसलिये ये वर पाये है।

हमारी प्यारी।

4.

हमारे भइया से पूछो

हमारे भाग्य की खूबी

हमारी भाभी से पूछो

हमारे भाग्य की खूबी

किया था किया था

गौरी का पूजन

इसलिये ये वर पाये है।

हमारी प्यारी।

बन्नी-3

मुबारक हो मुबारक हो

मुबारक हो मुबारक हो

हमारी लाडली बन्नो

तुम्हे ये दिन मुबारक हो

मुबारक हो मुबारक हो

1.

बन्नो तेरी शादी का जोड़ा

इत्र में तर बतर आया

खुशी से पहनलो इसको

तुम्हें ये दिन मुबारक हो

मुबारक हो मुबारक हो-4

2.

बन्नो तेरी माँग का सिन्दुरा

इत्र में तर बतर आया

इत्र में महकता आया

खुशी से माँग में भर लो

तुम्हे ये दिन मुबारक हो

मुबारक हो मुबारक हो-4

3.

बन्नो तेरी सपनो का बन्ना

इत्र में महकता आया

खुशी से इसको अपना लो

तुम्हें ये दिन मुबारक हो

मुबारक हो मुबारक हो।।

बन्नी-4

मेरी यही शुभकामना

बन्नो जुग जुग जीवो रे

1.

माँग बन्नी के सिन्दुरा सोहे

माँग बन्नी के टीका सोहे

वेणी पे वारूँ राई नौन रे

बन्नो जुग जुग जीवो रे

मेरी…………..

2.

नाक बन्नी के नथुनी सोहे

कान बन्नी के झुमका सोहे

हरवे पे वारूँ राई नौन रे

बन्नो जुग जुग जीवो रे

मेरी…………………..

3.

माथ बन्नी के बिन्दिया सोहे

नैन बन्नी के सुरमा सोहे

लाली पे वारूँ राई नौन रे

बन्नो जुग जुग जीवो रे

मेरी……………….

4.

अंग बन्नी के जोड़ा सोहे

हाथ बन्नी के चुड़ला सोहे

घूँघट पे वारूँ राई नौन रे

बन्नो जुग जुग जीवो रे

मेरी…………………

5.

हाथ बन्नी के मेहंदी सोहे

पाँव बन्नी के बिछुआ सोहे

महावर पे वारूँ राई नौन रे

बन्नो जुग जुग जीवो रे

मेरी……………….

सब नाम ले लेकर वारूँ नौन रे

बन्नो………………..

बन्नी-5

जारे जारे जारे बन्नो

पिया की नगरिया-2

लेने को आये तुझको

सारे बरतिया।। जारे……………

1.

दादी ने पाला पोसा

बड़े लाड प्यार से

बाबा ने वर को ढूँढा

आँसुओं की धार से

पराई तो हो गई बन्नो

हमारी नगरिया से-2

लेने को आये तुझको

सारे बरतिया

जारे……

2.

ताई ने पाला पोसा

चाची ने पाला पोसा

बड़े लाड प्यार से

ताए ने वर ढूढ़ा

चाचा ने वर ढूँढा

आँसुओं की धार से

पराई तो हो गई बन्नो

हमारी नगरिया से

लेने को आये तुझको

सारे बरतिया

जारे……

3.

अम्मा ने पाला पोसा

बड़े लाड प्यार से

पापा ने वर ढूढा

आँसुओं की धार से

पराई तो हो गई बन्नो

हमारी नगरिया से

लेने को आये तुझको

सारे बरतिया

जारे………………..

बन्नी-6

बन्ने को लेकर आ गये बराती

बन्नी को ले चले साथ

बन्नी छोड़ चली घर बार

1.

माँ ने उसकी प्यार से पाला

पापा ने दे दिया देश निकाला

जान नहीं पहचान नहीं

कर दिया और के साथ

देखो कैसे रीत रिवाज

2.

दादी ने उसकी प्यार से पाला

ताई ने उसकी प्यार से पाला

बाबा ने दे दिया देश निकाला

ताउ ने दे दिया देश निकाला

जान नहीं पहचान नहीं

कर दिया औरो के साथ

देखो कैसे रीत रिवाज

3.

चाची ने उसकी प्यार से पाला

पाला भाभी ने उसकी प्यार से पाला

चाचा ने दे दिया देश निकाला

भइया ने दे दिया देश निकाला

जान नहीं पहचान नहीं

कर दिया औरो के साथ

देखो कैसे रीत रिवाज।।

बन्नी-7

चाँद तारो के साथ

तेरी आयेगी बारात

महफिल में बहारे आयेगी-2

1.

बन्नी बैना तो तेरा

सवा लाख का

बन्नो झुमका तो तेरा

सवा लाख का

हरवे पे बहारे आयेगी

2.

बन्नी नथनी तो तेरी

सवा लाख की

बन्नो कंगना तो तेरा

सवा लाख का

बिन्दिया पे बहारे आयेगी

3.

बन्नी जोड़ा तो तेरा

सवा लाख का

बन्नो चुड़ला तो तेरा

सवा लाख का

मेहंदी पे बहारे आयेगी

4.

बन्नी डोला तो तेरा

सवा लाख का

बन्ने पे बहारे आयेगी।।