पीली चिट्ठी एवम् लगुन

पीली चिट्ठी

पीली चिट्ठी व लगुन में अंतर होता है। पीली चिट्ठी में केवल परिवार के बड़ों के ही नाम दिए जाते हैं। और ये पीली चिट्ठी विवाह से लगभग दो माह पूर्व भेजी जाती है।

लगुन

लगुन पत्रिका में लगुन के लिए घर परिवार के A to Z यानी छोटे बालक से लेकर बड़े बुजुर्ग सभी के नाम लिखे जाते हैं। लगुन पत्रिका विवाह से लगभग 15 दिन पूर्व भेजी जाती है।

साथ ही लगुन में माँगर, तेल, ताई, मूरवान सब लिखा जाता है।