चौक के लिये “चाक-बाँस” का चित्र बनाना सरल होता है। आधा मी0 सफेद कपड़ा ले। उसमें चित्र के अनुसार ड्रॉ करें। अब हल्दी पीले फैब्रिक कलर में चुटकी भर हल्दी मिलाकर ब्रश की सहायता से लाइनिंग द्वारा बनाये। बीच में एक सिक्का भी ऐपन से लगाये।
रीति रिवाजों की खुशबू (कुमकुम चतुर्वेदी द्वारा)