सबसे पहले सूखा वाला पूजा का नारियल ले। अब पूड़ी का आटा मले व 3 या 4 आवश्यकता अनुसार बड़ी बड़ी चके बराबर व मोटी पूड़ीयाँ बना ले। अब इन पूड़ीयों को पूजा के नारियल पर एक एक करके चारो तरफ इस प्रकार चिपकाये कि पूरा नारियल ढ़क जाये। इसके बाद आटे एक बड़ा सा दिया चित्र के अनुसार बनाये और इस दिये को सावधानीपूर्वक नारियल के ऊपरी सिरे पर लगा दे। ये नारियल नीचे प्लेन होने के कारण खड़ा हो जाता है। अब उपर दिये वाले हिस्से में सजाने के लिये चित्र के अनुरूप जौ खड़े खड़े लगा दें। इसके बाद पूड़ी लपेटे नारियल पर गोटा, सितारे, फूल इत्यादि से अपने अनुरूप सजाये। नारियल तैयार हो जाने बाद नारियल में थोड़ी बड़ी रुई की बत्ती लगाकर घी डाले। बहू को जब दूसरे घर से मनाकर लाते है, तो ये ही दिया जलाकर हाथ में लेकर आती है।
रीति रिवाजों की खुशबू (कुमकुम चतुर्वेदी द्वारा)