कुथरिया- कुथरिया बनाने के लिये सबसे आसान व सरल तरीका है कि हम बाजार से भगवान के भारी कामदार कपड़ा 1/2 मी० खरीद कर लाये। इन कपड़ो पर इतना भारी काम होता है, कि कुछ भी मेहनत करने की जरूरत नहीं है। अब एक कागज पर चित्र के अनुसार कुथरिया का आकार बना ले और दो हिस्से ड्रॉ करके सावधानी से काट ले। इन कागज के आकार को डबल कपड़े पर रख कर ड्रॉ करे व कपड़े को आकार के अनुरूप काट ले। अब ऊपर का हिस्सा छोड़ कर बाकी तीन हिस्सा सिल ले। ऊपर के दोनो हिस्सो का नेफानुमा अन्दर की तरफ मोड़ कर सिल ले। ये ध्यान रहे कि थैलियों में नेफा दोनो छोर पर खुला रहेगा। अब दो डोरी ले। नेफे में चारो तरफ डाल ले व पहली डोरी के दोनो सिरो को सिल ले व इसी प्रकार दूसरी डोरी का भी छोर सिल ले। अब नेफा दोनो तरफ खुला होने से एक डोरी को बाएँ तरफ व दूसरी डोरी को दाँयी तरफ जोड़ कर खीचें। हम देखेगे कि कुथरिया में उपर चुन्नट पड़ जायेगी व मुँह बंद हो जायेगा। अब हम प्लास्टिक की सिल्वर कलर की घंटियाँ आती है, उन्हे 1-1 घंटी दोनो डोरी के छोर पर लगाये तथा घंटी कुथरिया में नीचे की तरफ लटकाते हुये लगाये। डोरी को बनाने के लिये कलावा व पतला गोटा लेकर दोनो को उमेठ कर बनाये।
रीति रिवाजों की खुशबू (कुमकुम चतुर्वेदी द्वारा)