अनुप्राशन जूठन-

किसी अच्छे दिन घर में खीर बनाकर भगवान का भोग लगाये। उसके बाद घर के बड़े बुजुर्ग यानी बाबा या बड़े बाबा हो तो उनके हाथ से चाँदी की कटोरी व चम्मच से बालक को खीर चटवा दें। सम्भव हो तो सगे सम्बन्धी घर परिवार के लोगो को भोजन करा दें।